जमशेदपुर: शनिवार को टाटा मोटर्स कंपनी में भी बोनस समझौता यूनियन और कंपनी के बीच संपन्न हो गया. इस बार तक़रीबन 11 प्रतिशत बोनस एवं कुल 450 स्थाईकरण पर समझौता हुआ. बता दें इस बार 250 कर्मियों को स्थाई किया जाना था लेकिन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रयास से इसमें 100 कर्मियों की बढ़ोतरी की गई. साथ ही टीएमएसटी एवं डायरेक्ट अप्रेन्टिस कोटे से भी 100 कर्मियों को स्थाई किया गया. इसपर यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री का जोरदार स्वागत तमाम कर्मचारियों ने किया.
विज्ञापन
यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया हर बार बोनस के वक्त यूनियन का फोकस स्थाईकरण पर ज्यादा रहता है. स्थाई रोजगार कर्मचारियों को प्रदान करना ही यूनियन का पहला उद्देश्य है और इसी के निमित्त हर वर्ष अधिक से अधिक स्थाईकरण हो सके इसको लेकर यूनियन सतत प्रयास करती है, और इस बार भी यही किया गया है.
विज्ञापन