जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन द्वारा विगत चार दिनों से किए जा रहे हड़ताल को मंगलवार को त्रिपक्षीय वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया. वार्ता में वाहन मालिकों के रेट पर छह प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. गौरतलब है, कि विगत चार दिनों से लगातार एसोसिएशन द्वारा हड़ताल किया गया था, और तमाम वाहनों का परिचालन ठप्प था. एसोसिएशन से जुड़े हजारों वाहनों के भाड़े में बढ़ोतरी की मांग को लेकर इनके द्वारा आंदोलन किया जा रहा था. मंगलवार को टाटा कंपनी प्रबंधन, कंपनी के वेंडर और एसोसिएशन की बैठक हुई. लगभग चार घंटो के बैठक के बाद छह प्रतिशत के भाड़े में बढ़ोतरी पर समझौता हुआ. जिसके बाद एसोसिएशन ने हड़ताल समाप्त कर दिया. वैसे एसोसिएशन ने दस प्रतिशत भाड़े में बढ़ोतरी की मांग की थी और छह प्रतिशत पर बात बनी. एसोसिएशन के संरक्षक ने कहा, कि आगे भी वाहन मालिकों के समक्ष अगर कोई समस्या आती है तो फिर से एसोसिएशन आंदोलन करेगी.
Exploring world