सरायकेला के धातकीडीह में माॅब लिंचिंग मामले में तबरेज अंसारी की मौत हो गई थी। इस घटना से अपने जान बचाकर भागने में सफल रहे खरसावां के कदमडीहा गांव के 19 वर्षीय नुमेर अली पिता-उमर अली की ओडिया के कटक में इलार्ज के दौरान 13 नवबंर को दोपहर 12 बजे मौत हो गई। रविवार को मृतक का शव खरसावां लाया गया। जंहा पारंपरिक तरीके से खरसावां के कदमडीहा कब्रिस्तान में मिटटी दी गई। खरसावां के कमदडीहा निवासी मृतक नुमेर अली पिता-उमर अली और मो0 इरफान पिता-मो0 नजीर पर विगत 17 जून 2019 की रात्रि को सरायकेला के धातकीडीह गांव में मृतक तबरेज अंसारी के साथ चोरी करने का आरोपी था। इस घटना के बाद से चोरी के आरोपी नुमेर अली और मो0 इरफान लापता था। मुतक के पिता उमर अली ने बताया कि लगभग 45 दिनों पहले बिमारी के हालत में चोरी के आरोपी नुमेर अली ओडिसा के मयूरभंज के गम्हारिया में अपने नाना शेख अबुल के घर पहुचा था। सीने में दर्द की शिकायत था। बारिपदा में उसका इलार्ज चल रहा है। इसी क्रम में सीने का दर्द ठीक होते होते उसे टायफड हो गया। उसके बाद उसे निमोनिया हो गया। मरीज की हालत गंभीर होने कारण चिकित्सको ने उसे कटक रेफर कर दिया। जंहा इलाज के दौरान शनिवार को दोपहर 12 बजे उसका निधन हो गया। इसकी सूचना खरसावां पुलिस को देते हुए पारंपरिक तरीके से खरसावां के कदमडीहा कब्रिस्तान में मिटटी दी गई।
जान बचाकर भागा था नूमेर अली
धातकीडीह की घटना से जान बचाकर भागे खरसावां के कदमडीहा गांव के 19 वर्षीय नुमेर अली पिता-उमर अली एवं 18 वर्षिय मो0 इरफान पिता-मो0 नजीर लापता था। उसमें से नुमेर अली की बिमारी से इलार्ज के दौरान कटक में मौत हो गई। जबकि मो0 इरफान का अब भी लापता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
ये है मामला
विगते 17 जून-2019 की रात्रि को सरायकेला के धातकीडीह गांव में रंगेहाथ चोरी करने के आरोप में पकड़ाये तबरेज अंसारी को ग्रामीणों ने पकड़कर उसे बांध दिया था और राजभर उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही तबरेज को जबरन जय श्री राम और वीर हनुमान का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया। जिसका वीडियों भी बनाकर वायरल की गई थी। हालाकि इसकी सूचना सीनी ओपी को मिलने के बाद भी पुलिस नही पहुची। रातभर ग्रामीणों ने उसे पीटता रहा। वही 18 जून को इसकी सूचना पाकर खरसावां पूलिस धातकीडीह गंाव पहुची और तबरेज को ग्रामीणों से छुड़ाकर सदर अस्पताल सरायकेला ले गये। जंहा चिकित्सकों से स्वस्थ होने का हवाला देकर पुलिस को सौप दिया। पुलिस उसे जेल भेज दिया। वही 22 जून को उसकी तबियत बिगड़ी तो जेल पुलिस ने सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया। जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जबकि मुतक तबरेज अंसारी के साथ चोरी के दो आरोपी खरसावां के कदमडीहा गांव के 19 वर्षीय नुमेर अली पिता-उमर अली एवं 20 वर्षिय मो0 इरफान पिता-मो0 नजीर लापता था। जिसमें से नुमेर अली का निधन हो गया।
Exploring world