सरायकेला: उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. तदुपरांत शिक्षकों व हाउस कप्तानों ने स्वामी जी के चित्रपट पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस विशेष सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने कहा कि स्वामी जी ने सन 1893 ईस्वी में शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में सनातन धर्म की पताका को वैश्विक पटल पर पुनर्स्थापित किया. उनकी सोच थी कि भारतीय दर्शन और पाश्चात्य विज्ञान के समन्वय से विश्व में विकास की नींव रखी जाए. स्वीटी चाकी, आश्रिता बुडिउली, गंगोत्री महतो, पूजा तांती व सीता तियू ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. स्वामी जी की अद्भुत वक्तृत्व कला से प्रभावित होकर विद्यालय परिवार ने उनके सम्मान में विद्यार्थियों के बीच एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें कुल बारह विद्यार्थियों ने शिरकत की. शंख हाउस की सुष्मिता साहू( कक्षा- अष्टम), दामोदर हाउस का कुंदन महतो ( कक्षा -नवम ), कोयल हाउस की रेशमा महतो ( कक्षा- दशम )तथा स्वर्णरेखा हाउस के विशाल हेम्ब्रम ( कक्षा- दशम ) को सदनवार सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित किया गया. स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को ऑन द स्पॉट पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन शिक्षक रणवीर महतो ने किया. मौके पर विश्वजीत कुमार सतपथी, नूतन रानी, मनोज कुमार, शैलेश कुमार तिवारी, जगन्नाथ प्रधान, श्याम लाल महतो,योगेंद्र महतो, रेणुका महतो, गीता महतो, कांति हाइबुरु, अभिभावक व भारी तादाद में विद्यार्थी मौजूद थे.