पलामू (मेदिनीनगर) : भाकपा माओवादी की बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के शीर्ष नेता संदीप यादव की रहस्यमय मौत हो गई है. यादव की मौत से झारखंड पुलिस ने राहत की सांस ली है. पलामू जिले के लोग अंदर ही अंदर प्रसन्न हैं. इसपर झारखंड पुलिस ने 25 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
वैसे विभिन्न राज्यों द्वारा घोषित कुल इनाम मिलाकर यादव के सिर पर 84 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
500 से ज्यादा मामले संदीप पर दर्ज
बिहार- झारखंड में आतंक का पर्याय माओवादी नेता संदीप यादव की रहस्यमय मौत हो गई. बिहार के गया जिले के लुटुआ थाना अंतर्गत जंगल में उसकी की बाडी पड़ी हुई थी. 84 लाख के इनामी माओवादी संदीप की मौत को लेकर आशंका जतायी जा रही है कि उसे धोखे से जहर देकर मारा गया है. 55 वषीय संदीप उर्फ विजय यादव गया जिले के बांकेबाजार प्रखंड के बाबूराम डीह गांव का रहने वाला था. उसके खिलाफ करीब 500 नक्सली कांड के मामले दर्ज हैं. झारखंड के पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा जिले में भी मामले हैं. बिहार के गया जिले से लगे पलामू जिले के मनातू और नवडीहा बाजार प्रखंड में संदीप की काफी सक्रियता थी. उसके खिलाफ बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में मामले दर्ज हैं. वह करीब 3 दशकों से बिहार झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में सक्रिय था.
मौत को लेकर तहर तरह के कयास
यादव की मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बीते दिनों एक ब्लास्ट में वह घायल हो गया था. उसके बाद से वह काफी डरा हुआ था और छुप कर इलाज करवा रहा था. एक चर्चा यह भी है कि उसके साथ विश्वासघात हुआ है. उसे जहर देकर मार दिया गया है. गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने संदीप की मौत की पुष्टि की है.