आदित्यपुर: मोदी सरनेम मानहानि के केस में गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी पर सूरत कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा को बरकरार रखा. गुजरात हाईकोर्ट ने संसद सदस्यता को लेकर राहुल गांधी द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया.
इस घटना का विरोध करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के सचिव सुरेश धारी ने कहा कि राहुल गांधी प्रकरण में केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. राहुल गांधी ने हमेशा सच की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने राहुल गांधी की सजा को बीजेपी की राजनीतिक चाल बताते हुए कहा कि पीएम मोदी की अहंकारी सरकार चाहती है कि जनता के हित में कोई सवाल न उठाए. केंद्र की सरकार सच को दबाना चाहती है.
बता दें कि मोदी सरनेम मामले में गुजरात हाईकोर्ट के निर्णय के बाद से ही देशभर में कांग्रेसियों में उबाल है और जगह- जगह केंद्र सरकार और पीएम मोदी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.