JAMSHEDPUR जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में होली और शब- ए- बरात को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रवीण कुमार ने की.
बैठक में सब इंस्पेक्टर हर्ष कुमार शाह, मुखिया नीरज सिंह सरदार, एएसआई भगवान सिंह, सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे. बैठक में बीडीओ प्रवीण कुमार ने होली और शब- ए- बरात को लेकर जरूरी दिशा- निर्देश देते हुए दोनों पर्वों को अमन और शांति से मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के तमाम इलाकों और चौक- चौराहों पर पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती की जाएगी. हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का उन्होंने निर्देश दिया है. मुखिया नीरज सिंह सरदार ने सुझाव दिया कि होली के दिन आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब की खरीद- बिक्री की जाती है और हुड़दंग किया जाता है. इस पर रोकथाम बहुत जरूरी है. इसपर अधिकारियों ने सख्ती बरतने का भरोसा दिलाया. मौके पर शांति समिति की अंजली बोस, रामानंद प्रसाद वर्मा, शशिकांत ओझा, रोड़ेया सोरेन, चम्पाई मुर्मू, प्रवीण डे, उषा शर्मा, सुभाष सिंह, अनिल सिंह, कंचन कुमार गोराई, भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य अनमोल वर्मा, अशोक अग्रवाल, पुड़िहासा पंचायत के मुखिया राहुल बास्के, सुब्रतो बासु, संजीव रंजन, सुनील पसरीजा, गणेश सिंह, सचिन मंडल, राजु सिंह, अशोक दास, मोटू सिंह, प्रेम सिंह आदि मौजूद थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन