जमशेदपुर में ड्रग्स का दुष्परिणाम दिखने लगा है. जहां जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा के समीप 30 वर्षीय युवक ने पंखे के सहारे फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम संजय विश्वकर्मा बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिवार में मातम छा गया. बताया जाता है, कि युवक नशे का आदी था और अक्सर नशे में घर के सदस्यों के साथ मारपीट करता था. पिछले कुछ समय से उसे ब्राउन शुगर की बुरी लत लग गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन