जमशेदपुर के अविषेक चाइल्ड केयर एवं मैटरनिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने सात महीने के बच्चे के डायाफ़्रामिक हार्निया का सफल ऑपरेशन करने का कीर्तिमान स्थापित किया है. बताया जाता है कि यह बीमारी दस हजार में से टीम बच्चों में पाया जाता है, बच्चे को यह बीमारी जन्मजात होने के कारण बच्चा काफी बीमार रह रहा था. इलाज करनेवाले चिकित्सक डॉक्टर घोष ने बताया कि इस बीमारी में पेट के सारे पैंक्रियाज छाती में विकसित होने लगते हैं और इस रोग से ग्रसित बच्चा बीमार रहने लगता है, और उसका विकास रुक जाता है. और बच्चा परेशान रहने लगता है. वहीं उन्होंने बताया, कि इसका ऑपरेशन काफी जटिल होता है. फिलहाल यह बच्चा सुरक्षित है, और उसका ऑपरेशन सफल रहा है. वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया, कि जब बच्चा अस्पताल पहुंचा था, तो उसे सामान्य निमोनिया समझ कर इलाज शुरू करने की योजना थी. लेकिन गहन जांच के क्रम में इस बीमारी का पता चला. अस्पताल प्रबंधन की ओर से पेडियाट्रिक विभाग के सभी चिकित्सकों को इसका श्रेय दिया गया.
Exploring world