गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चैहान ने राज्य के विद्यार्थियों के भविष्य के लिए चिंता जाहिर करते हुए कहा कि झारखंड मैट्रिक और इंटर के परीक्षा ससमय पर नहीं हो पा रहा है। जिससे विद्यार्थी परेशान हैं। जैसे कि विद्यार्थियों कहा गया था कि कक्षा दसवीं की परीक्षा 7 दिसंबर 2021 से और कक्षा 12 वीं की परीक्षा 9 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगा। लेकिन झारखंड बोर्ड में अध्यक्ष के पद पर किसी के ना होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। आज तक ना तो परीक्षा का रूटीन जारी किया गया है और ना ही डेट जारी किया गया। जिससे कि विद्यार्थी बहुत ज्यादा परेशान है। उन्होंने झारखंड सरकार मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द मैट्रिक और इंटर का एग्जाम लिया जाए अन्यथा एग्जाम लेट होगा तो एडमिशन के समय विद्यार्थियों को परेशानी हो जायेगा। सही समय पर परीक्षा नहीं होने पर विद्यार्थियों का भविष्य बरबाद हो जायेगा। दूसरे राज्यों की बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है या तो परीक्षा की डेट शीट घोषित कर दी गई है। सरकार को पता होना चाहिए कि हमसे पहले सीबीएससी और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा भी शुरू हो चुका है। अगर हमारे झारखंड बोर्ड के विद्यार्थी की परीक्षा विलंब से होती है तो विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने में बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ सकती हैं।
Exploring world