किसानों के समर्थन में 27 को बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में जमशेदपुर के पोटका, हाता एवं हल्दीपोखर में शुक्रवार को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) एवं किसान संगठन ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (एआईकेकेएमएस) द्वारा नुक्कड़ सभा आयोजित कर प्रस्तावित भारत बंद को सफल बनाने की अपील की गई


. बताते चलें कि यह बंद किसान विरोधी तीन काले कृषि कानूनों तथा बिजली बिल 2020 को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी दर्जा देने की मांग पर किया जा रहा है. गौरतलब है कि इन मांगों को लेकर पिछले 10 महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठे हैं और किसानों के समर्थन में पूरे देश भर में किसान आंदोलन कर रहे हैं. बताया गया कि यह कृषि कानून देश में लागू हो जाने से किसानों के साथ साथ पूरा आम जनता बर्बाद हो जाएंगे. इसीलिए यह आंदोलन को सभी समर्थन करना चाहिए. 27 सितंबर 2021 को संपूर्ण भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभी को आगे आना होगा. इस कार्यक्रम में संगठन की ओर से धीरेन भगत, सोनोका महतो, देवेंद्र महतो, विजन सरदार, स्वपन भगत, शत्रुघ्न दास, अंबिका, बलदेव मुंडा, ,शांति देव, गीता रानी देव, हेमंत भगत, महत भगत करण हेमब्रम आदि उपस्थित थे.
