खरसावां: भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय, झारखंड सरकार, जिला प्रशासन और टाटा स्टील के पहल पर आगामी 4 दिसंबर 2022 को सरायकेला के काशी साहू कॉलेज परिसर में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसके सफल क्रियान्वयन को लेकर गुरूवार को खरसावां मुख्यालय सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई.
मरीजों को मेगा हेल्थ कैंप तक पहुचाने के लिए दस बसो की व्यवस्था की गई है. मरीजों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए रूटचार्ट तैयार किया गया है. नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप से खरसावां के चार से पांच सौ मरीजों को लाभ मिलेगा.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि इस कैंप में देश के टॉप 200 से अधिक डॉक्टर्स उपस्थित होंगे. जांच के दौरान गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए आगे की चिकित्सा की व्यवस्था कराई जाएगी और नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा. उन्होने कहा कि इस मेगा हेल्थ कैंप में ब्लड कैंप और टीकाकरण की समुचित व्यवस्था होगी. कैंप में मोबाइल वैन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिसमें मुख्य रूप से नाक, कान, गला एवं दांतों से संबंधित समस्या, त्वचा संबंधी रोग और आंखों की बीमारी के समुचित इलाज की व्यवस्था होगी.
आंख से संबंधित समस्या होने पर आवश्यकता अनुसार निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जायेगा. इसके अलावा दिव्यांगों और वृद्धजनों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. स्वास्थ्य शिविर में शिशु रोग, महिला रोग, दांत रोग, कैंसर रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, पेट रोग, न्यूरो रोग, नेत्र रोग, यूरो रोग, मधुमेह रोग, रक्त रोग आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे. इस बैठक में प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ कन्हैयालाल उरावं, एई गणेश महतो मुखिया सुनिता तापे, मुखिया विशुलाल मंाझी सहित विभिन्न मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनिंया अभियता, पंकज कुभकांर, बबलु महतो, आदि उपस्थित थे.