खरसावां में संचालित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर सप्ताह के तृतीय शनिवार को कहानी लेखन प्रतियोगिता एवं मिट्टी की कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मिट्टी की कला प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक किया गया, एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 6 से कक्षा 10 तक किया गया. जिसका प्रसंग भारत की पराधीनता एवं शोषण रहा.
मिट्टी की कला प्रतियोगिता में छोटे बच्चों ने काफी रुचि दिखाई एवं अनेक आकर्षक मिट्टी की कलाकृतियों का निर्माण किया. भारत की पराधीनता एवं शोषण के प्रसंग पर छात्रों ने अपनी कहानियों में भारत के इतिहास एवं ब्रिटिश शासन द्वारा किए गए अत्याचारों का बखूबी वर्णन किया. प्रतियोगिता का निर्देशन एवं संचालन अशोका इंटरनेशनल फाउंडेशन के डायरेक्टर सत्यनारायण प्रधान और विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार द्वारा किया गया. प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रत्येक छात्र- छात्राओं के प्राप्तांक एवं हाउस के प्राप्त अंक योग के आधार पर किया गया. इस प्रकार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गांधी हाउस, द्वितीय स्थान पर अशोका हाउस तथा तृतीय स्थान पर बुद्ध एवं विवेकानंद हाउस संयुक्त रूप से रहा.
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कौशल महतो एवं रिमी कुमारी द्वारा किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से सारिका कुमारी, राजीव कुमार, मनोरमा मिश्रा, नीलम बाउरी, विकास कुमार, ओम प्रकाश कुमार, अंजलि दास, ममता नायक, कृष्ण चंद्र महतो, प्रियरंजन पति, गौतम चंद्र दे, ग्रेस बारला, मिलन बाउरी, परमेश्वर महतो, पूनम बोदरा एवं बैछेंद्र प्रधान आदि उपस्थित रहे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन