Afroz Mallik मंगलवार को कोविड के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए राज्यभर में कोविड मॉकड्रिल संपन्न हुआ. इसके मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सदर अस्पताल रांची में मौजूद रहे और तैयारियों का निरीक्षण किया. उनके साथ स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
इस दौरान PSA प्लांट की स्थिति, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति और स्टॉक से लेकर मैन पावर, बेड की उपलब्धता समेत अन्य महत्वपूर्ण बिषयो पर भी संबंधित अधिकारियों संग चर्चा हुई.
मॉकड्रिल के समापन के उपरांत मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड वासियों के खून में ही संघर्ष है. हमनें सीमित संसाधन में कोरोना के हर लहर का सामना किया है. विश्व स्तर पर भी हमारे मैंनेजमेंट की सराहना हुई हैं. एक बार फिर हम सभी तैयार हैं. कोरोना के हर वार से हम लड़े थे और लड़ेंगे, जीते थे और जीतेंगे.
उन्होंने लोगों से अपील किया कि डरे नहीं, सरकार उनके साथ है. बस सतर्कता रखें और सावधान रहे. जिन्होंने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लिया वे जरूर लें लें और अपने घर के बुजुर्गो और बच्चों का ख्याल रखें. राज्य सरकार किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur