कांड्रा: ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के तत्वावधान में झारखंड चेस एसोसिएशन द्वारा आगामी 17 एवं 18 जून को शेन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. अंडर 15 आयु वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में वैसे छात्र- छात्राएं शामिल हो सकते हैं जिनका जन्म 1 जनवरी 2007 के बाद हुआ हो.
कार्यक्रम में लगभग 60- 65 सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के छात्र- छात्राएं शामिल होंगे. अनुमानित प्रतिभागियों की संख्या लगभग 250 होगी. प्रतियोगिता के समापन में कुल 6 बच्चों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा. इनमें 4 विजेता गैर सरकारी और दो सरकारी विद्यालयों से होंगे. इन विजेता प्रतिभागियों को चेन्नई में आयोजित 44वें ओलंपियाड में भाग लेने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. स्कूल की प्राचार्या श्रीमती पुष्पा भल्ला उप प्राचार्या श्रीमती केया अदक, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती सिमरन सग्गू, टूर्नामेंट डायरेक्टर आईएम नीरज कुमार मिश्रा तथा ज्वाइंट सेक्रेट्री ऑफ ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन अजय कुमार ने प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं.