डेस्क: दिल्ली की तिहाड़ जेल में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. तिहाड़ जेल संख्या-3 में प्रिंस तेवतिया नाम के कैदी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. वहीं, चाकूबाजी में तीन कैदी घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि घायल कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली पुलिस की एक टीम तिहाड़ जेल में पहुंची है और जांच कर रही है. पुलिस की निगरानी में कैदियों का इलाज किया जा रहा है. गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया दिसंबर में ही तिहाड़ जेल पहुंचा था. इसका गिरोह दक्षिणी दिल्ली में सक्रिय है. इस पर लगभग 16 मामले दर्ज हैं. प्रिंस तेवतिया की हत्या का आरोप रोहित चौधरी गैंग पर लगा है. मृतक के शव को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया.
कैदियों के दो गुटों में हुई चाकूबाजी
बता दें कि चाकूबाजी लगभग छह बजे हुआ है. जेल सूत्रों के अनुसार, दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. इस दौरान कैदियों के गुटों ने चाकू से वार किया था. जिसमें प्रिंस तेवतिया पर कई वार किए गए थे. चार कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रिंस तेवतिया को मृत घोषित कर दिया.
सूत्रों के अनुसार, प्रिंस ने पहले अब्दुर रहमान नामक कैदी पर वार किया, जिसके बाद अब्दुर रहमान और प्रिंस बाद में दोनों के साथियों के बीच भिड़ंत हुई. इस दौरान सुआ और चाकू से एक- दूसरे के गुट पर जमकर प्रहार किया गया.
तिहाड़ के जेल नंबर-3 में कैदियों के पास से कर्मचारियों ने प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई थी. कैदियों की गतिविधियों पर शक होने के कारण कर्मचारियों ने जब उनकी तलाशी ली तो एक कैदी के पास से सर्जिकल ब्लेड, ड्रग्स, मोबाइल फोन, सिम कार्ड बरामद हुआ.