गम्हरिया: शनिवार को XITE कॉलेज गम्हरिया में सेंट फ्रांसिस जेवियर दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य फादर फ्रांसिस ने संत जेवियर के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा एक शैक्षणिक संस्थान को केवल एक शैक्षिक डिग्री प्रदान करने तक नहीं बल्कि उन लोगों के बलिदान और योगदान को भी याद करनी चाहिए, जिनकी बदौलत समाज में बदलाव संभव हो सका है. संत जेवियर उन्हीं में से एक ब्रांड नेम है.
तत्पश्चात एक लघु नाटिका द्वारा संत जेवियर्स के जीवनी को दर्शाया गया. कार्यक्रम में समूह नृत्य, प्रार्थना नृत्य के जरिये संत जेवियर दिवस मनाया गया. इस दौरान छात्र- छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य एवं गीत सभी विषयों के छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई. पूरा दिन मस्ती और उल्लास से भरा रहा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं, सभी फैकेल्टी, टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ ने हिस्सा लिया.
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर राधा महाली का अहम योगदान रहा. इस अवसर पर उप प्राचार्य फादर मुक्ति, डॉक्टर पार्था प्रिय दास, प्रोफेसर निशिथ, डॉक्टर संचिता घोष चौधरी, प्रोफेसर सुष्मिता सेन, प्रोफ़ेसर रिया, प्रोफ़ेसर शालूकांत, प्रोफेसर शैलेश दुबे, डॉ प्रमोद सिंह, प्रोफेसर अमित, प्रोफेसर ज्योत्सना, डॉक्टर महुआ डे एवं नवल चौधरी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विक्रम और फरहीन ने किया. कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापन ऋतुराज ने किया.