खारसावां: श्री सीमेंट के खिलाफ ग्रामीण अब गोलबंद होने लगे हैं. शनिवार को ग्रामीणों के बुलावे पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली गोजुडीह गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए.
जहां ग्रामीणों ने बताया कि श्री सीमेंट कंपनी प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों से किए वायदे अब तक पूरे नहीं हुए हैं. बताया कि कंपनी द्वारा बहाए जा रहे प्रदूषित पानी की वजह से नहर का पानी विषाक्त हो गया है जिससे यहां के पानी का ग्रामीण उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. कंपनी द्वारा गांव में श्मशान भूमि को अपने कब्जे में ले लिया गया है जिससे ग्रामीणों के शवों का दाह- संस्कार करने में समस्या उत्पन्न हो रही है. गांव के फुटबॉल मैदान का जीर्णोद्धार कराने का वायदा किया गया था, मगर आजतक अधूरा है. गांव के विस्थापितों को नौकरी और मुवावजा देने का भरोसा दिलाया गया था, मगर आजतक पूरा नहीं किया गया है. कंपनी में डीप बोरिंग की वजह से गांव में पेयजल की समस्या बनी हुई है. सभी चापाकल सूखने लगे हैं. ग्रामीणों ने भाजपा नेता से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है.
ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर भाजपा नेता ने प्रबंधन से वार्ता करने और इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया है. वहीं उन्होंने साफ कर दिया है कि यदि प्रबंधन उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
इस मौके पर वार्ड सदस्य सुषमा महाली, विशेश्वर महाली, गुरु चरण महाली, ज्योति महाली, दुबराज महाली, दुलाल महाली, तरुण लाल महाली, राजेश महाली, बसंती महाली, पद्मावती महाली आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur