सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला स्थित सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मासिक दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 172 दिव्यांगजनों की दिव्यांगता प्रतिशत की जांच की गई.
जिसमे ईएनटी के 10, आंख के 42, मानसिक रोग के 25, हड्डी के 92 तथा फेलोसिमिया के 3 दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रतिशत की जांच की गई. शिविर में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार, आई स्पेशलिस्ट सलिन शोषण टोपनो, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ महेश, अस्थि विशेषज्ञ डॉ आलोक रंजन तथा फेलोसिमिया के डॉ बरियल मार्डी द्वारा सभी दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रतिशत की जांच की गई.
विज्ञापन
विज्ञापन