सरायकेला भाजपा जिला कार्यालय में भाजयुमो द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर चलाए जा रहे सेवा एवं समर्पण अभियान कार्यक्रम के तहत खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया
. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप से मौजूद भाजपा के जिला प्रभारी जेबी तुबिद ने कहा भाजपा खेल प्रतिभाओं को मंच देकर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है. इसी कड़ी में नई शिक्षा नीति में खेल व पढाई को साथ साथ चलने की बात बताई गई है. उन्होंने विभिन्न क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को लगन व मेहनत के साथ लक्ष्य हासिल करने की बात कही. उन्होंने कहा झारखंड में खेल की अपार संभावनाएं है और युवा इस अवसर का लाभ उठायें. उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा युवाओं के विकास को लेकर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील की. भाजपा नेता गणेश माहली ने कहा भाजपा द्वारा शुरु से ही खिलाडियो को नया प्लेटफॉर्म देकर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम किया जाता रहा है. माहली ने खेल व खिलाडियो के विकास के लिए आवश्यक संसाधनो को पूरा करते हुए खेल प्रतिभाओं को हरसंभव सहयोग करने की बात कही. कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष मिनाक्षी पट्टनायक, उदय सिंहदेव, मनोज चौधरी व सिकंदर महतो ने भी संबोधित किया. इस दौरान फुटबॉल, योगा, कराटे व एथलेटिक्स समेत विभिन्न खेल प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला अध्यक्ष विजय महतो, भाजयुमो अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, नगर अध्यक्ष बद्रीनारायण दारोगा, सूर्या देवी, राजेन्द्र प्रधान, रीता दुबे, मुकेश प्रधान, रुपा पति व रवि सतपती समेत अन्य उपस्थित थे.