सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड परिसर के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी 14 सरकारी बैंकों के प्रतिनिधियों संग बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र में मौजूद तमाम पंचायतों में रहने वाले बैंकों के उपभोक्ताओं को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाना है. जानकारी देते हुए बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने बताया, कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शत-प्रतिशत सभी पंचायतों के लाभुकों तक उपलब्ध कराना है. वहीं बैठक में मौजूद बैंकों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि बैंकों के विलय के कारण लाभुकों को हो रहे परेशानियों से निजात दिलाते हुए उन्हें अतिशीघ्र सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिले इसे सुनिश्चित किया जाए. वहीं मौजूद बैकों के प्रतिनिधियों ने कोरोना काल में भी लाभुकों को सेवा उपलब्ध कराने की बात कहीं. बैंकों के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि किसी भी लाभुक को परेशान होने नहीं दिया जाएगा और समय पर योजनाओं का लाभ उन्हें मिल जाएगा. उन्होंने कृषि पदाधिकारी से समय पर लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने की बात कही.
Exploring world