सरायकेला/ Pramod Singh झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के
निर्देश पर कल शुक्रवार 27 अक्टूबर को फेसबुक, ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया पर 1 घंटे का विशेष हैश टैग अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच होगा जिसमें सभी मतदान केंद्रों में मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है थीम पर एक घंटे का अनूठा कार्यक्रम होगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के मुताबिक पूरी निर्वाचन प्रणाली में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनके कार्य को समुचित सम्मान देने व उनका उत्साहवर्धन करने के लिए 27 अक्टूबर को दिन 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 1 घंटे तक सोशल मीडिया पर हैश टैग अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान सभी बूथों के बीएलओ अपने- अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे. ऐसे में राज्य के अधिकारियों, कर्मचारियों, मतदाताओं, विभिन्न वर्गों के सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं व छात्र- छात्राओं से अपील की गयी है कि वे अपने बूथ पर मौजूद अपने बीएलओ के साथ सेल्फी लेकर निर्धारित अवधि के बीच अपने- अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपरोक्त हैशटैग के साथ पोस्ट करें. बताया गया उक्त अभियान न केवल मतदाता जागरूकता के लिए सहयोगी साबित होगा बल्कि पूरे निष्ठा से कार्य कर रहे सभी बूथ लेवल ऑफिसर के मनोबल को भी बढ़ाएगा. इसकी जानकारी हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला जिले के सक्रिय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर युवाओं से भी अपील किया है कि वे इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपने स्तर से भी यथासंभव स्वैच्छिक सहयोग प्रदान करें.