सरायकेला- खरसावां जिले में अवैध बालू खनन और उठाव बदस्तूर जारी है. जिले के एसपी के तमाम प्रयासों के बाद भी बालू माफिया क्षेत्र में सक्रिय हैं. जहां एक बार फिर से गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने खुद आदित्यपुर थाना अंतर्गत सापड़ा घाट पर दबिश दी.
जहां से अवैध बालू खनन करते दो ट्रैक्टर को जप्त किया. गौरतलब है कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में लगातार बालू माफिया अवैध बालू खनन करने में जुटे हुए हैं. पिछले दिनों खरकाई नदी के टीओपी घाट से भी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जप्त किए गए थे. एक बार फिर से छपरा घाट से बालू खनन करते दो ट्रैक्टर जब किए गए हैं. इससे साफ पता चलता है, कि बालू माफिया और स्थानीय थाना की मिलीभगत से अवैध रूप से बालू का खनन जारी है. वैसे एक बार फिर से इस कार्रवाई से आदित्यपुर थाना पुलिस को दूर रखा गया. गौरतलब है कि लगातार एसपी क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध कारोबार के खिलाफ सूचना मिलने पर खुद छापेमारी करने पहुंच रहे हैं. जहां स्थानीय थाना को इस छापेमारी से दूर रखा जा रहा है. मतलब साफ है, कि कहीं ना कहीं आदित्यपुर थाना प्रभारी और अवैध कारोबारियों के बीच सांठगांठ की भनक जिले के एसपी को लग चुकी है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं, कि जल्द ही थाना प्रभारी पर गाज गिर सकती है.
हालांकि हाईवा से भी बालू का उठाव रात के अंधेरे में किया जाता है, इसको लेकर विशेष टास्क फोर्स एसपी द्वारा गठित किया गया है.
Exploring world