सरायकेला: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत महालिमोरुप व सीनी रेलवे स्टेशन के बीच महालिमोरुप आउटर पर जगन्नाथपुर व मुरुप के समीप स्थित रेलवे फाटक में रेल पथ मरम्मती कार्य को लेकर कल नौ फरवरी बुधवार से 11 फरवरी शुक्रवार तक तीन दिन पूरी तरह बंद रहेगा. इसकी जानकारी देते हुए रेलपथ विशेष सीनी के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता गौतम कुमार तुरी ने बताया महालिमोरुप व सीनी रेलवे स्टेशन के बीच महालिमोरुप आउटर पर स्थित रेलवे समपार संख्या 159 में रेल पथ मरम्मत कार्य होने के कारण रेलवे फाटक 9 फरवरी से 11 फरवरी तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पूर्ण रुप से बंद रहेगा. इस दौरान रेलवे फाटक से यातायात व्यवस्था पूर्ण रुप से बाधित रहेगी. उन्होने सीनी ओपी व रेलवे पुलिस को पत्र जारी कर फाटक में विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया है.
विज्ञापन
विज्ञापन