जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है. इसमें टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस भी शामिल है. इस बाबत रविवार को सभी स्टेशनों में आदेश पहुंच चुका है.
वहीं टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. मालूम हो कि दो दिन पूर्व टाटा बिलासपुर ट्रेन को भी चलाने का आदेश दिया था.
इन ट्रेनों को मिली हरी झंडी
22825/ 22826 शालीमार- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- शालीमार एक्सप्रेस नौ अगस्त से शालीमार से और 11 अगस्त से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से खुलेगी.
18111/18112 टाटानगर-यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 4 अगस्त से टाटानगर से और 7 अगस्त से यशवंतपुर से चलेगी.
18613/18614 रांची- चोपन- रांची एक्सप्रेस 4 अगस्त को रांची से और 5 अगस्त से चोपन से चलेगी.
22825/22826 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- शालीमार एक्सप्रेस
22825 शालीमार- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को शालीमार से 12.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.10 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 22826 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे शालीमार पहुंचेगी.
18111/18112 टाटानगर-यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
18111 टाटानगर- यशवंतपुर एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को टाटानगर से 18.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी में 18112 यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को 12.30 बजे यशवंतपुर से निकलेगी और तीसरे दिन 10.50 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
18613/18614 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस
18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को रांची से 07.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.25 बजे चोपन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चोपन से 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.00 बजे रांची पहुंचेगी.