चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट गाइड चक्रधरपुर मंडल ने रविवार को अपना स्थापना दिवस एवं फ्लैग डे (ध्वज दिवस) मनाया. 7 नवंबर 1950 को द भारत स्काउट एवं गाइड्स की स्थापना हुई थी. इससे पहले अलग- अलग नाम से अलग-अलग जगह यह संस्था चल रही थी.
फिर सभी संस्थाओं का विलय करके 7 नवंबर 1950 को भारत स्काउट गाइड की स्थापना की गई. जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. यह संस्था सदैव सेवा भावना एवं दूसरों की2 सहायता में तत्पर रहती है. राष्ट्रीय मुख्यालय के दिशा- निर्देश पर स्थानीय स्काउट कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया, उसके बाद सभी सदस्यों को प्रतीकात्मक स्टीकर फ्लैग लगाया गया.
फिर सभी लीडरों ने मिलकर मंडल के कई रेल अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को स्टीकर फ्लैग लगाया और उनसे सहयोग राशि प्राप्त की और अपने संस्था के बारे में जानकारी भी दिया. इस कार्यक्रम में स्काउट गाइड के सभी लीडरों का अहम योगदान रहा.