सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) झारखण्ड राज्य एनआरएचएम एएनएम जीएनएम संघ के आह्वान पर नियमितीकरण की मांग को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनुआ में अनुबंध पर कार्यरत सभी एएनएम और जीएनएम पिछले चार दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
अनुबंध पर कार्यरत सभी एएनएम और जीएनएम अस्पताल के सामने बैठकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं. मौके पर हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि हम विगत 15 वर्ष से झारखण्ड सरकार के स्वास्थ विभाग में काम करते आ रहे हैं, परन्तु हमें अभी तक समायोजन नहीं किया गया है ना हमें समान काम, समान वेतन का लाभ मिलता है. स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मचारियों में अभी भी निराशा स्थिति बनी हुई है.
मौके पर झारखण्ड राज्य एनआरएचएम एएनएम जीएनएम संघ की जिला उपाध्यक्ष सरिता नाग, प्रखण्ड अध्यक्ष केशवती देवगम, जीएनएम नीलमनी महतो, सरोज किशोरी मिंज, मनोरमा कुजूर, हेलेन बोदरा, सोनी रजक समेत काफी संख्या में एएनएम जीएनएम मौजूद थे. ईधर काफी संख्या में एएनएम और जीएनएम के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था भी प्रभावित हुआ है.