झामुमो नेता सह जाने- माने समाजसेवी गम्हरिया प्रखंड के डुमरा निवासी उत्तम मंडल ने बुधवार को कांड्रा में 50 से ज्यादा गरीबों को वस्त्र एवं खाद्यान्न बांटे. इस मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए जहां खाद्यान्न तथा वस्त्र पाकर वे प्रसन्न नजर आ रहे थे. उत्तम मंडल ने बताया कि लंबे समय से जारी लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. कांड्रा और आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने बरसों से नूतन वस्त्र नहीं खरीदा है और ना ही इनके सामने दैनिक रूप से रोजगार पाने का कोई साधन ही उपलब्ध है. ऐसे में इस प्रकार के लोगों की सहायता के लिए उन्होंने यह कदम उठाया. बता दें कि इससे पहले भी उनके द्वारा क्षेत्र में समाज सेवा के कई उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं.

विज्ञापन

विज्ञापन