सोनुआ: यदुवंशी प्रधान ग्वाला समाज सोनुआ प्रखण्ड कमिटी की बैठक बारी गांव में अश्वनी प्रधान की अध्यक्षता में हुई. बारी पंचायत भवन में आयोजित बैठक में सामाजिक संगठन की मजबूती एवं विकास के बारे में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया. समाज के संगठन की मजबूती के लिये ग्राम कमिटी के गठन का निर्णय लिया गया. समाज के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का भी निर्णय लिया गया. सामाजिक समस्याओं के निराकरण के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही ओडिया भाषा और संस्कृति के विकास में समाज की भागीदारी के बारे में चर्चा करते हुए समाज के गावों में मौजूद स्कूलों में ओडिया शिक्षकों की बहाली की मांग उठाने का निर्णय लिया गया. मौके पर बैठक में रमाकांत प्रधान, बसंत प्रधान, हिमांशु प्रधान, मनोज प्रधान, शिवचरण प्रधान, दिनेश प्रधान, महावीर प्रधान, कानु प्रधान, विधान चंद्र प्रधान, अधीर प्रधान, महावीर प्रधान, राजेश प्रधान, मनकिशोर प्रधान, अवधेश प्रधान, पुरुषोत्तम प्रधान समेत समाज के अन्य लोग उपस्थित थे.


