सोनुआ/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ प्रखण्ड में एस्पायर संस्था द्वारा संचालित आरबीसी सेन्टर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस में पोड़ाहाट वन प्रमंडल कुंदूरूगुटू प्रक्षेत्र सोनुआ के प्रभारी वनपाल हेमंत नापित द्वारा विभिन्न प्रकार के 20 पौधों का पौधारोपण किया गया.
साथ ही सभी पदाधिकारी एवं आरबीसी के सदस्य और छात्राओं ने पेड़- पौधों को बचाने का संकल्प लिया. सभी से अपील है कि जितना ज्यादा हो सके पौधारोपण करें पर्यावरण बचाए , 5 जून 1973 से विश्व पर्यावरण दिवस संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा चला आ रहा है. इस दौरान बुधवार को सभी ने नारे लगाते हुए कहा पेड़ है हमारी सोना इससे कभी न खोना, सांसे हो रही है काम, आओ लगाए पेड़ हम, जानो वन का मोल, वन है अनमोल. इस दौरान आरबीसी सेन्टर के छात्राओं द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस में पर्यावरण बचाओ की गीत भी प्रस्तुत किए.
मौके पर विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में अधिकारी हेमंत नापित (प्रभारी वनपाल), सुराई हाँसदा, दुर्गा चरण सुन्डी, बैध्यनाथ कोड़ा, सुरेश मुर्मू, सोमनाथ मेलगांडी, चिंतामणि जारिका, गणेश टुडू और प्रखण्ड समावायंक कैलेश्वर सिंह, एलईपी समावायंक स्वीटी कुमारी, रैना कुमारी, देवव्रत महाकूड, विशाल महतो, देवानंद गोप, जगन्नथ सोरेन अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.