सोनुआ/Jayant Pramanik सोनुआ प्रखण्ड के सोनापोस में एस्पायर संस्था द्वारा संचालित आवासीय पाठ्यक्रम केंद्र से सोमवार को विश्व बाल श्रम दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई. एस्पायर संस्था के लर्निंग इंचार्ज स्वीटी क्लेरेट किस्तोफा के नेतृत्व में निकाले गये जागरूकता रैली में सोनापोस पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कविता प्रधान और एसएचजी सदस्यों ने इस जागरूकता रैली में शामिल होकर आवासीय छात्रावास के बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करने के संबंध में जागरूकता का संदेश दिया.
एस्पायर संस्था के इस रैली का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम और बाल विवाह को रोकना, लोगों को जागरुक करना और एक नया शिक्षित समाज का निर्माण करना और शिक्षा को बढ़ावा देना है.रैली सोनापोस से मधुपुर, महुलडीहा, सोनुआ हाट बाजार प्रधान बस्ती होते हुए पुनः सोनापोस में ही समाप्त किया गया. इस मौके पर एस्पायर संस्था के एमआईएस कॉर्डिनेटर देबाराथ महाकुड, एस्पायर संस्था के कार्यकर्त्ता घनशयाम पूर्ती, जगन्नाथ सोरेन, फ्रांसिस बेसरा, विकाश माझी, दिबार पूर्ती, सोमनाथ चतर, विशाल महतो, देवानंद गोप, रंजिता प्रधान, आदि उपस्थित थे.