सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के कई क्षेत्रों में अब मार्च के महीने में ही जलसंकट की समस्या शुरू हो गयी है.भू-जलस्तर नीचे चले जाने से कई चापाकलों से पानी नहीं निकल रहा है. सोनापोस क्षेत्र में भी यह समस्या है. इस क्षेत्र में स्थित बालक मध्य विद्यालय और मॉडल स्कूल के पास स्थित दो चापाकलों से अब मार्च के महीने में ही पानी नहीं निकल रहा है. दोनों चापाकलों से पानी नहीं निकलने के कारण दोनों स्कूल के करीब 400 बच्चों के लिये पानी की समस्या हो रही है.

स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने और पीने के लिये बगल में स्थित एस्पायर संस्था के छात्रावास से पानी लाना पड़ रहा है. सोनापोस और बनुआ गाँव क्षेत्र में हर वर्ष गर्मी के मौसम में पानी की समस्या रहती है। यहाँ जलस्तर नीचे चले जाने से गाँव और इसके आसपास मौजूद चापाकलों से पानी नहीं निकलता है.इन गाँवों के ग्रामीणों को पानी के लिये आसपास के गाँवों से पानी लाना पड़ता है.पिछले कई वर्षों से इन गाँवों के ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.
58 करोड़ की लागत से पनसुआँ डैम से सोनुआ और गोईलकेरा प्रखण्ड के कुल 56 गाँवों को जलापूर्ति के लिये बनाये जा रहे योजना से भी जलापूर्ति शुरू होने में विलंब हो रहा है। इस योजना के कुछ काम अटके पड़े हुए हैं, जिससे इस योजना से इस वर्ष सभी गाँवों को जलापूर्ति शुरू होना मुश्किल है.
