सोनुआ (जयंत प्रमाणित) गुदड़ी प्रखण्ड के आवासीय विद्यायल का संचालन सोनुआ के बेगुना के पास नवनिर्मित मॉडल स्कूल भवन में हो रहा है. यहां 160 छात्राएं पढ़ती हैं. अब छात्राओं के सामने पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. नवनिर्मित मॉडल स्कूल भवन परिसर में पानी की व्यवस्था के लिये तीन बोरिंग किया गया है. लेकिन इन तीनों बोरिंग से पानी नहीं निकल रहा है. जिससे छात्राओं को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. छात्राओं को बेगुना गांव से पानी ढोना पड़ रहा है. इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
इस समस्या को लेकर मंगलवार को गुदड़ी की जिला परिषद सदस्य सुनीता लुगुन और सोनुआ की जिला परिषद सुहागी मुर्मू ने विद्यालय पहुंची. दोनों ने विद्यालय की पानी की समस्या से अवगत होने के बाद बीडीओ और संवेदक से फोन से इस बारे में बात क़िया. जिला परिषद सदस्यों ने संवेदक को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द स्कूल की पानी की व्यवस्था को ठीक करें, जिससे कि छात्राओं को पानी की समस्या से परेशानी न हो. संवेदक ने कहा कि वे जल्द ही यहां की पानी की समस्या को दुरुस्त करेंगे, जिससे स्कूल की पानी की समस्या दूर हो जाये. जिला परिषद सदस्यों ने मौके पर छात्राओं से बात करते हुए स्कूल की अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी लिया.
बीडीओ ने पानी की समस्या को लेकर टैंकर का कराया व्यवस्था
गुदड़ी आवासीय विद्यायल में पानी की समस्या को लेकर गुदड़ी के बीडीओ महादेव महतो ने अभी टैंकर का व्यवस्था करने की बात कही है. उन्होंने जिला परिषद सदस्यों से कहा कि अभी जबतक पानी की व्यवस्था ठीक नहीं होती है, तबतक टैंकर से पानी का व्यवस्था किया जायेगा.
क्या कहती हैं जिला परिषद सदस्य
सोनुआ के मॉडल स्कूल के भवन में संचालित हो रहे गुदड़ी आवासीय विद्यायल में बोरिंग से पानी नहीं निकलने के कारण यहां रहने वाले 160 छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. छात्राओं को पास के गांव के चापाकल से पानी ढोना पड़ रहा है. शिक्षा विभाग और प्रशासन को इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए यहां के पानी की व्यवस्था को ठीक करना चाहिए .