सोनुआ/ Jayant Pramanik स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को सोनुआ प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिराज मिंज, अंचल अधिकारी अरुण मुंडा, थाना प्रभारी संजय कुमार नायक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
इस दौरान पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि हमारे एक- एक मत का बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाता अवश्य रूप से मतदान करें. इस दौरान मतदान को लेकर शपथ भी ग्रहण कराया गया.
पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र मे मतदान तिथि 13 मई निर्धारित है. काफी लोग फर्स्ट टाइम वोटर्स भी हैं, सभी मतदान दिवस के दिन अवश्य मतदान करें साथ ही अपने घर वाले और आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल तक प्रपत्र 6 के माध्यम से नये मतदाता जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, जिनका भी मतदाता सूची में नाम नहीं है. वे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी नाम जोड़ सकते हैं.
इस मौके पर साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया. अधिकारियों ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही साइकिल रैली में शामिल हुए. इस दौरान साइकिल में रैली में शामिल विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर प्रखंड, अंचल कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावे विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राएं मौजूद थे.