सोनुआ: प्रखंड के पनसुआँ डैम का निर्माण चार दशक पहले शुरू हुआ और दो दशक पहले इसके नहरों के गेट में फाटक लगाए गए. लेकिन क्षेत्र के किसानों को इसके पानी का लाभ अबतक पूरा नहीं मिल रहा है. डैम से निकले मुख्य नहर से बुरुडीह और अर्जुनपुर की ओर निकला शाखा नहर अबतक अधूरा है, जिससे इसका पानी क्षेत्र के सात गावों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा है.
क्षेत्र के सात गावों के ग्रामीणों के खेतों तक सिंचाई के लिये पानी नहीं पहुंच रहा है, लेकिन विभाग इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है. इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर अब वोट बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.
ग्रामीणों ने बुधवार को इस विषय को लेकर अर्जुनपुर गांव में बैठक किया और वोट बहिष्कार की चेतावनी दिया है. मौके पर ग्रामीण मुंडा देवेंद्र नायक, धनेश्वर नायक, छोटेलाल महतो, बाबूलाल पान, रामेश्वर महतो, रामेश्वर माझी, संतोष महतो,रामेश्वर माझी, संजय होनहागा, जॉन गिलुवा, साधु चरण कुंकल, अर्जुन महतो, ललित महतो, छोटेलाल माझी, परमेश्वर पान, जगत महतो आदि अन्य ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे.