सोनुआ/ Jayant pramanik : प्रखण्ड के वीर अर्जुन सिंह महाविद्यालय में बुधवार को स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ. महाविद्यालय के सत्र 2020-23 के स्नातक उत्तीर्ण 53 विद्यार्थियों के विदाई समारोह का महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक गुरूचरण नायक और जिला परिषद सदस्य जगदीश नायक और कॉलेज के प्राचार्य छक्कन लाल प्रधान ने महाराजा अर्जुन सिंह के चित्र के समक्ष धूप दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया.
मौके पर पूर्व विधायक गुरूचरण नायक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वीर अर्जुन सिंह महाविद्यालय में सोनुआ, गोईलकेरा और गुदड़ी जैसे पिछड़े हुए क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिल रहा है. कॉलेज के विद्यार्थी डिग्री ग्रहण करने का साथ ही बेहतर परिणाम कर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं.
मौके पर पूर्व विधायक गुरूचरण नायक, चकधरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड और अन्य अतिथियों ने स्नातक उत्तीर्ण 53 विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके बेहतर भविष्य की शुभकामना दिया.कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारंपरिक वेषभूषा में नृत्य प्रस्तुत किया.
महाविद्यालय के सत्र 2020-23 में इतिहास ऑनर्स में 23, राजनीति शास्त्र ऑनर्स में 7, अँग्रेजी ऑनर्स में 1, कुरमाली ऑनर्स में 1, हो भाषा ऑनर्स में 3, हिंदी ऑनर्स में 11, अर्थशास्त्र ऑनर्स में 2 एवं सामान्य स्नातक 5 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.