सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखंड के पनसुआं और बाईबेड़ा गांव के बीच संजय नदी पर पुल नहीं होने से नदी पार के चार- पांच गांव के ग्रामीणों को काफी समस्या होती है. बरसात के दिनों में नदी में पानी बढ़ जाने से इन ग्रामीणों को दूसरे रास्ते से कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है.
विज्ञापन
मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिये भी समस्या होती है, जबकि कई ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं, जिसमें दो लोगों की पानी में बहकर जान जा चुकी है. ग्रामीणों के मुताबिक यहां करीब चार वर्ष पहले पुल निर्माण का काम शुरू हुआ था और पुल निर्माण के लिये पिलर का गड्ढा खोदा गया था, लेकिन ठेकदार काम छोड़कर चला गया. ग्रामीणों की मांग है कि यहां पुल बनना चाहिये, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या दूर हो.
विज्ञापन