सोनुआ Jayant Pramanik गोईलकेरा प्रखंड के कदमडिया पंचायत के ईचाहातु गांव में झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय महेश्वर जामुदा को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक बहादुर उरांव, झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा, जिला उपाध्यक्ष नितिन जामुदा, अकबर खान एवं अन्य लोगो ने उनको श्रद्धांजलि दी.
शहीद महेश्वर जामुदा समिति ईचाहातु द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में चुड़ी मरला द्वारा पुजा किया गया, समिति द्वारा स्वर्गीय महेश्वर जामुदा के परिवार वालों को वस्त्र भी दिया गया. बहादुर उरांव ने कहा कि उन दिनों महेश्वर के साथ में गांव- गांव में बैठकी करता था. महेश्वर मेरा एक अच्छा दोस्त भी था. उनका सपना था झारखंड अलग राज्य बने और आज बन भी गया लेकिन उनका सपना अभी भी अधूरा रह गया क्योंकि झारखंड अलग होने के बाद जो सुविधा हम लोगों को मिली थी आज वह नहीं मिल रही है.
झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा गांव की भोली- भाली जनता को जल- जंगल- जमीन की बात कह कर आज तक सिर्फ वोट की राजनीति हुई है और विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. ना खेतों में पानी हैं ना रोड सही हैं. आज गांव के स्कूलों में टीचर नहीं है. स्वास्थ्य उप केंद्र में ना नर्स है ना डॉक्टर. गांव के युवा साथी पलायन को मजबूर है. सरकार उनको सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रही है. इसलिए आने वाले चुनाव में हमें नए लोगों को चुना है. इसलिए हम लोगों को एकजुट होना होगा. मौके पर उपस्थित राजेश बोईपाई, मगंल बोईपाई, ब्रजमोहन हेम्ब्रोम, लखन मरला, दुर्लभ मरला आदिगण मौजूद थे.