सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखंड के आसनतालिया मैदान में आदिवासी हो समाज महासभा प्रखंड समिति द्वारा आदिवासी नव वर्ष के अवसर पर रविवार को रांसा जोमषुइम सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जगत माझी और विशिष्ट अतिथि के रूप में सोनुआ प्रखंड प्रमुख नंदनी सोई शामिल हुईं.
इस दौरान विधायक जगत माझी ने मदर बजाते पारंपरिक नृत्य करते हैं हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया. युवाओं से विलुप्त होती आदिवासी भाषा संस्कृति को बचाने का आह्वान किया. आदिवासी रीति- रिवाज व पूर्व त्यौहार का पालन करने के साथ- साथ पारंपरिक परिवेश में ग्रामीणों के रहन- सहन को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे थे. सभी ने भाषा संस्कृति को बचाने का संकल्प लिया.
मौके पर पारंपरिक नृत्य संगीत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम रविवार दोपहर से लेकर शाम तक चला. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ उरांव, अंचल अधिकारी अनुज टेटे, आदिवासी हो समाज महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्णा चंद्र बोदरा, नरेश देवगम, टाटा स्टील फाउंडेशन के मैनेजर शिव शंकर कड़ियांग, हो
महासभा प्रखंड अध्यक्ष जोटो सुरीन, करमसिंह बोदरा, लक्ष्मण सामंड, पिंटू सिंह पूर्ति, चक्रधर बोदरा, शंकर, चित्रसेन, बुधराम, रांसा जोमषुइम अध्यक्ष सगुनाथ पूर्ति आदि उपस्थित थे.