सोनुआ /Jayant Pramanik गुदड़ी प्रखंड के गुलीकेरा पंचायत के तलसदा गांव में बीते कई वर्षों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था. ग्रामीणों ने जिला परिषद सुनीता लुगून को इस समस्या से अवगत कराया. जिला परिषद सुनीता लुगुन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नए ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग से बोल कर ग्रामीणों को दिलाया. इससे ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है.
सोमवार को जिला परिषद सुनीता लुगुन एवं झापा के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा ने ग्रामीणों की मौजूदगी में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. मौके पर जिला परिषद ने ग्रामीणों से कहा कि आपलोगों को अगर कोई भी परेशानी होती है तो ग्रामसभा करके मुझे अवगत कराएं मैं हर संभव समाधान दिलाने का प्रयास करूंगी. वहीं झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा ने ग्रामीणों को एकजुटता का संदेश दिया. मौके पर रुशु बडिंग, गुलशन बरजो, राश बिहारी बरजो, बुधु भैसा, शिलास लुगुन, गोसाई बरजो, मिगा बरजो, मंगरा बरजो, सोमा बरजो, अनिल बरजो और भी कई ग्रामीण उपस्थित थे.