सोनुआ / Jayant Pramanik, सोनुआ प्रखंड कार्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर हाई स्कूल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सोनुआ, कस्तूरबा स्कूल सोनुआ, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सोनुआ, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोंजो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पनसुआँ, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोविंदपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय राखासाई, उच्च विद्यालय महुलडीहा आदि स्कूलों के शिक्षकों को बच्चों में मतदाता जागरूकता को प्रशिक्षित करने को लेकर जानकारी दी गई.
मौके पर बीडीओ नंदजी राम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण मुंडा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अर्थ भंजन प्रधान ने बताया कि उच्च विद्यालय और प्लस टू विद्यालय के बच्चे स्कूल से निकल कर एक मतदाता बनेंगे.जिसको लेकर उन्हें मतदान करने और अपने अभिभावकों को मतदान के महत्व को बताने के लिए जागरुक किया जाना जरूरी है.प्रशिक्षण के बाद शिक्षक स्कूली बच्चों को मतदान को लेकर आवश्यक जानकारी देने के साथ उन्हें जागरुक करेंगे। मौके पर काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.