सोनुआ (Jayant Pramanik) चक्रधरपुर रेल मंडल कार्यालय रेल ठहराव- जन आंदोलन के अगुवा सह समाजिक कार्यकर्ता अमित महतो के नेतृत्व में मण्डल रेल प्रबन्धक अरुण जाटोंह राठौर के साथ आज अति विशिष्ट बैठक सम्पन्न हुआ. बैठक में मण्डल रेल प्रबन्धक अरुण जाटोंह राठौर ने आंदोलन को जायज ठहराते हुए इस्पात एक्स्प्रेस ट्रेन नंबर 12871/72 का ठहराव मार्च महीने से करने की बात कहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि कुर्ला आदि सभी ट्रेनों के ठहराव के लिए वे लगातार रेल मंत्रालय से फॉलो कर रहें हैं और जैसे ही ठहराव की स्वीकृति रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत होगी वैसे ही आंदोलन टीम को इसकी सूचना देंगे.
क्षेत्रीय जनता द्वारा रेल ठहराव जन आंदोलन के छह महीने बाद भी पुरानी एक्स्प्रेस ट्रेनों के पुनः ठहराव नहीं किए जाने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. हालांकि 4 सितंबर 2022 में किए गए आंदोलन से एक दिन पहले ही रेलवे द्वारा दो ट्रेनों की सौगात क्षेत्रीय जनता को दिया था और आंदोलन के दिन डीआरएम ऑफिस द्वारा लिखित दिया गया था कि जल्द से जल्द सभी एक्स्प्रेस ट्रेनो का ठहराव सोनुआ आदि रेल्वे स्टेशनों में किया जाएगा. मांग को लेकर चक्रधरपुर डीआरएम ऑफिस द्वारा सेंट्रल रेलवे मंत्रालय, दिल्ली भी भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम क्षेत्रीय जनता को नहीं मिला.
पिछले साल जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन गोइलकेरा में हुआ था तब भी क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा ट्रेनों के ठहराव को लेकर बात रखी गई थी, लेकिन उसी सभा में मनोहरपुर की विधायक सह मंत्री जोबा मांझी द्वारा रेल ठहराव जन आंदोलन से जुड़े लोगों को बुरा भला कहते हुए भाषण में बोला गया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों को बहला फुसला कर रेल आंदोलन किया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री के चाईबासा आगमन पर भी रेल ठहराव को लेकर कोई बात नहीं कहीं गई. अमित महतो ने मीडिया को बताया कि अगर राजनीतिक पार्टी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विधायक और सांसद को जनता के दुःख दर्द की अगर थोड़ी भी चिंता होती तो जनता को आंदोलन करने की जरूरत ही नहीं पड़ती, लेकिन जनप्रतिनिधियों को सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करना हैं और कुछ नहीं.
14 नवंबर 2022 को भी रेल ठहराव जन आंदोलन की टीम अमित महतो के नेतृत्व में रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटील दानवे से उनके चाईबासा आगमन पर एक बैठक की गई थी और आश्वासन दिया गया था कि डीआरएम ऑफिस द्वारा ग्रामीणों को ट्रेन ठहराव को लेकर अवगत कराया जाएगा, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल रेलवे डीआरएम ऑफिस चक्रधरपुर द्वारा नहीं लिया गया हैं जिससे क्षेत्रीय जनता आहत हैं.
विदित हो कि रेल ठहराव जन आंदोलन के अगवा अमित महतो लगातार रेल अधिकारियों के संपर्क में हैं और सकारात्मक निर्णय रेलवे द्वारा नहीं लिए जाने पर काफी हताहत थे, लेकिन इस्पात एक्स्प्रेस ट्रेन के ठहराव की बात से वे काफी खुश हैं और आशा करते हैं कि जल्द से जल्द सभी पुरानी ट्रेनों का ठहराव किया जाए और अगर रेलवे द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो बाध्य होकर वृहद रेल आंदोलन क्षेत्र में किया जाएगा.
श्री महतो ने बताया कि अगर इस बैठक के बाद कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो सोनुआ स्टेशन के साथ- साथ पूरे क्षेत्र में जहां भी रेल ठहराव नहीं हो रहा हैं वहां रेल ट्रैक को बंद किया जाएगा.
मौके पर अमित महतो, कुईङा के मुखिया दिनेश बोईपाई, मनोज महतो, सोनुआ जिप जिला परिषद जगदीश नायक, किशोर महतो, अनंत प्रधान, भानु महतो, रामराई बोईपाई आदि मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur