सोनुआ (Jayant Pramanik) मंत्री जोबा माझी ने सोनुआ, गोईलकेरा समेत लोटापहाड़ से जराईकेला तक क्षेत्र के सभी स्टेशनों में कोरोना से पहले की भांति ट्रेनों के ठहराव की सुविधा देने की मांग उठाते हुए रेलवे को चेतावनी दी है, कि क्षेत्र के लोगों को यदि ट्रेनों की सुविधा से वंचित रखा गया तो इस क्षेत्र से रेलवे द्वारा आयरन ओर की ढुलाई नहीं होने देंगे.
सोनुआ रेलवे स्टेशन में कोरोना से पहले की तरह ट्रेनों के ठहराव को लेकर शनिवार को ग्रामीण एकता मंच की सोनुआ विश्रामागार में आयोजित बैठक में ग्रामीणों के आमंत्रण पर बैठक में पहुंची मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा माझी की मौजुदगी में सोनुआ में ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर रणनीति बनायी गयी. मौके पर सोनुआ और गुदड़ी क्षेत्र के कई लोगों ने ट्रेनों के ठहराव के मुद्दे पर अपने विचार रखे. मौके पर मंत्री जोबा माझी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रेन ठहराव की समस्या सिर्फ सोनुआ की समस्या नहीं है. चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ से लेकर जरायकेला तक सभी स्टेशन की यह समस्या है.
उन्होंने कहा कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी स्टेशनों में पूर्व की भांति ट्रेनों के ठहराव को लेकर उन्होंने रेलमंत्री को पत्राचार किया है. इस मांग को लेकर वह एक प्रतिनिधि मंडल के साथ दिल्ली में रेल मंत्री से मिलेंगे और लोगों की समस्या से अवगत कराते हुए ट्रेनों के ठहराव करने की मांग किया जाएगा. रेल मंत्री से मिलने बाद रेलवे यदि लोगों की मांग को पूरा नहीं करती है तो आगे आंदोलन करने की रणनीति बनायी जाएगी.
इस दौरान मंत्री ने ट्रेन ठहराव को लेकर रेलवे से कई बार पत्राचार करने की बात कही. मौके पर डॉ० दिनेश बोयपाई, हेमचंद महतो, सोहन माझी, सागर महतो, अमित अंगरिया, दुनु लोमगा, रोलेन बरजो, आलोक प्रधान, अमित प्रधान, मनोज साहू, रामप्रेस महतो, अजय महाली, फुलचांद जामुदा, चक्रधारी साहू समेत काफी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे.