सोनुआ/ Jayant Pramanik : चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ स्टेशन में अप व डाउन हावड़ा-कांटाबांजी, हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस व दुर्ग-आरा साऊथ बिहार एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने पर बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष सह झामुमो जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार प्रधान रेल मंत्री का आभार जताया है.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि कोरोना काल से पहले यह ट्रेनों का ठहराव सोनुआ स्टेशन में होता था. लेकिन, कोरोनाकाल के बाद से ठहराव बंद हो गया था. जिसको पुनः ठहराव करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन किया था.उन्होंने इस संबंध में करीब दो दर्जन पत्र डीआरएम व रेल मंत्रालय को भेजा था. जिसके परिणाम कल से ट्रेनों के ठहराव को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ है.
विज्ञापन