सोनुआ/ Jayant Pramanik रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित आउटडोर के समीप पड़सा जाने वाले पुलिया के पास थर्ड लाईन पोल संख्या 331/23A व 321/19 के बीच ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई. घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान सोनुआ थाना क्षेत्र भालुरुंगी गांव बासासाई के स्व0 लालचांद कायम के 28 वर्षीय पुत्र नागेश्वर कायम के रुप में हुई.


विज्ञापन
सूचना मिलने पर सोनुआ पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के मुताबिक मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. रविवार सुबह वह घर से निकल गया था. घर से जाने के कुछ घंटे बाद उसकी ट्रेन से कट कर मौत होने की जानकारी मिली.

विज्ञापन