सोनुआ/Jayant pramanik : चक्रधरपुर रेल मंडल के टुनिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक मेंटेनर की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. टुनिया रेलवे स्टेशन के पास पोल नंबर 338/20/22 पर रेल पटरी टूटी हुई मिली जिसमें ट्रैक मेंटेनर की सूझबूझ से इसी पटरी पर आ रही अहमदाबाद- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. बताया जा रहा है कि गुरुवार को रेलवे ट्रैक मेंटेनर के द्वारा रेल पटरी की पेट्रोलिंग की जा रही थी. इसी दौरान ट्रैक मेंटेनर ने टुनिया स्टेशन के पास रेल पटरी पर दरार देखा गया. यहाँ पटरी में दरार आ गई थी जिससे पटरी अलग हो चुकी थी.
इसी दौरान उसी पटरी पर अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी. ट्रैक मेंटेनर ने बिना देर किये अहमदाबाद-हावड़ा ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोक दिया जिसके कारण कुछ समय के लिए अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस टुनिया रेलवे स्टेशन में रुकी रही. उसके बाद धीरे-धीरे अहमदाबाद हावड़ा ट्रेन को पार किया गया. बाद में पटरी के क्रैक की मरम्मति की गई. दरअसल ठण्ड के मौसम में पटरियों में फ्रेक्चर और दरार पड़ने की घटना बढ़ जाती है इसलिए रेलवे के द्वारा सचेत होकर रेल पटरियों की पेट्रोलिंग मंडल में की जा रही है. ट्रैक मेंटेनर ने सही समय पर पटरी पर फ्रैक्चर देखकर सामने से आ रही ट्रेन को रोक दिया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.