सोनुआ/Jayant Pramanik प्रखंड के पोड़ाहाट गांव से शुक्रवार की रात को चोरों ने दुकान के पास खड़े एक ट्रैक्टर को चुरा लिया. चोर ट्रैक्टर चुराकर भाग रहे थे, लेकिन डर से मदांग जाहिर के पास सड़क किनारे ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गये. चोरी हुआ ट्रैक्टर पोड़ाहाट के प्राण साहू का था. सुबह ट्रैक्टर की खोजबीन करने के दौरान चोरी हुआ ट्रैक्टर लावारिश अवस्था में मिला.


विज्ञापन

विज्ञापन