सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखण्ड के सोनापोस पंचायत के द्वारा रविवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न ईलाकों में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के सोनुआ प्रधान बस्ती, अस्पताल सहित कई ईलाकों में घूम-घूम कर सफाई अभियान चलाया गया.

विज्ञापन
मौके पर पंचायत सेवक अथ भजन प्रधान,सफाई करने के बाद कचरा का भी उठाव साथ साथ किया. साथ ही सोनापोस पंचायत के मुखिया नूर हंसदा स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक सक्रिय भागीदारी प्रदर्शित करते हुए इस कार्यक्रम को एक मेगा इवेंट में बदलने में योगदान दिया.

विज्ञापन