सोनुआ/ Jayant Pramanik सोनुआ थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपोस गांव में छऊ नृत्य सह मेला देखने आये युवक ने रविवार देर रात फंदे में झूल कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर सोमवार दोपहर रामचन्द्रपोस गांव पहुंची सोनुआ पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विज्ञापन
मिली जानकारी के मुताबिक हाट गम्हरीया थाना क्षेत्र के कुईड़ा गांव के 20 वर्षीय युवक राऊतु पुर्ति अपने पत्नी के साथ झींगामारचा गांव में हूल दिवस पर आयोजित मेला सह छौ नृत्य देखने रामचन्द्रपोस गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर आया था. युवक का शव गांव के पास एक पेड़ पर लकटता देख सोमवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना सोनुआ पुलिस को दी.

Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन