सोनुआ/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ प्रखण्ड में सोमवार की शाम आए आंधी- पानी से सोनुआ के आसनतलिया गांव में मंगल सिंह सोय के घर का छप्पर उड़ गया.
विज्ञापन
मंगल अपने निर्माणाधीन घर के ऊपर सोमवार को एडबेस्ट्स का छप्पर बनाया था और मुंडेर बनाने की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान आंधी- पानी से उसके घर के ऊपर से छप्पर उड़ गया. जिससे उसे काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.
विज्ञापन